Monday, January 19, 2026
Google search engine
Homeबड़ी खबरराधा माधव निष्काम सेवा समिति द्वारा राधा माधव जन सेवा केमिस्ट के...

राधा माधव निष्काम सेवा समिति द्वारा राधा माधव जन सेवा केमिस्ट के नौवें स्थापना दिवस पर भव्य भजन संध्या का आयोजन

असल न्यूज़: राधा माधव निष्काम सेवा समिति द्वारा हर वर्ष 11 कन्याओं का विवाह, रोजाना मात्र 10 रुपए में हर व्यक्ति को सम्मान के साथ खाना खिलाना और साथ ही पश्चिम विहार में स्थित बी वन मार्किट में राधा माधव जन सेवा केमिस्ट का संचालन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है इसी कड़ी में दिल्ली के ज्वाला हेड़ी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में राधा माधव निष्काम सेवा समिति द्वारा राधा माधव जन सेवा केमिस्ट के नौवें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन समिति के चेयरमैन नीरज गर्ग, प्रधान दिनेश गोयल, महासचिव अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक सिंघल सहित समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर निगम पार्षद शिखा गुप्ता भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहीं। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायिका प्रवीण शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर होकर भक्ति में लीन हो गए। कार्यक्रम के दौरान राधा माधव निष्काम सेवा समिति द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई।

साथ ही राधा माधव जन सेवा केमिस्ट की पहल को भी लोगों ने खूब प्रशंसा मिली, जहां आम जनता को सभी दवाइयों पर 20 से 80 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जा रही है। समिति सदस्यों ने बताया कि इस जन सेवा केमिस्ट का उद्देश्य जरूरतमंद और गरीब वर्ग को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराना है, जिससे समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम का समापन भक्तिमय माहौल और प्रसाद वितरण के साथ किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments