असल न्यूज़: दिल्ली के द्वारका नार्थ इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी। सड़क पार कर रही 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार क्रेन ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद क्रेन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पीसीआर वैन ने गंभीर रूप से घायल महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान मीनू गुप्ता के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, मीनू गुप्ता मोहन गार्डन, उत्तम नगर में अपने परिवार के साथ रहती थीं। द्वारका नार्थ थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, 13 जनवरी की दोपहर वह किसी काम से द्वारका मोड़ आई थीं। इसी दौरान सड़क पार करते वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ।
पुलिस ने क्रेन को जब्त कर लिया है और लापरवाही से वाहन चलाने से मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
हादसे के बाद इलाके में लोगों में गुस्सा और दहशत का माहौल है।

