असल न्यूज़: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। द्वारका जिला पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर सद्दाम गौरी गैंग के एक सक्रिय बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय उर्फ हनी उर्फ शिवा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस मिले।
जांच में सामने आया है कि विजय उत्तम नगर थाने का घोषित बदमाश है और उसके खिलाफ करीब 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ जारी है, जिससे उसके द्वारा की गई आपराधिक वारदातों और गैंग के नेटवर्क से जुड़े अहम खुलासे होने की उम्मीद है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने सद्दाम गौरी गैंग से जुड़े होने की बात कबूल की है।
फिलहाल पुलिस आरोपी के अन्य साथियों और गैंग के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।

