असल न्यूज़: सोमवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में अचानक धरती हिलने से लोग घबरा गए. सुबह करीब 8 बजकर 44 मिनट पर लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए. कई इलाकों में लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. हालांकि झटके हल्के थे, इसलिए किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई.
रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई. भूकंप का केंद्र उत्तर दिल्ली में बताया गया है. राहत की बात यह रही कि भूकंप की तीव्रता कम थी, इसी वजह से बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से करीब 5 किलोमीटर की गहराई पर था. विशेषज्ञों के मुताबिक, जब भूकंप जमीन के काफी करीब होता है तो हल्की तीव्रता के बावजूद झटके महसूस हो सकते हैं. यही कारण है कि कई लोगों ने साफ तौर पर कंपन महसूस किया.

