असल न्यूज़: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार को एक कुख्यात अपराधी ने चाकू से हमला कर दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब दिल्ली पुलिस की एक टीम गुप्त सूचना पर कुख्यात अपराधी रवि को पकड़ने गई थी।
हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने कॉन्स्टेबल नीरज और हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप पर चाकू से जानलेवा हमला किया जिसमें दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए । उसके बाद भी कुलदीप और नीरज ने बदमाश का डटकर मुकाबला किया और बदमाश को दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि घायल होने के बावजूद दोनों पुलिसकर्मियों ने बहादुरी से मुकाबला किया और हमलावर को काबू कर लिया।
अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के दौरान उसके पास से एक चाकू और एक तमंचा बरामद हुआ। वहीं दोनों घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, खबर लिखे जाने तक उनका इलाज जारी है।

