असल न्यूज़। अलीगढ़ तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की झूठी सूचना देने वाला दिल्ली पुलिस का सिपाही निकला. जीआरपी अलीगढ़ जंक्शन पुलिस टीम ने दिल्ली पुलिस में नरेला थाने में तैनात सिपाही रिंकू तेवतिया को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने निजी रंजिश के चलते अपने पड़ोसी को फंसाने के इरादे से रेलवे कंट्रोल रूम में बम की झूठी सूचना दी थी.
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोकी गयी थी ट्रेन:GRP प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि 17 जनवरी 2026 को डायल 112 पर ट्रेन संख्या 12310 राजधानी एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना दी गई थी. अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोककर जीआरपी, आरपीएफ और बम निरोधक दस्ते ने करीब 45 मिनट तक सघन जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई

