Sunday, January 25, 2026
Google search engine
HomeUttar Pradeshजगतगुरु हिमांगी सखी आई शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में

जगतगुरु हिमांगी सखी आई शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में

असल न्यूज़: प्रयागराज में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और प्रशासन के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। शंकराचार्य पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं, वहीं मेला प्रशासन की ओर से उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है। इस बीच किन्नर अखाड़े की जगतगुरु हिमांगी सखी शंकराचार्य के समर्थन में सामने आई हैं।

जगतगुरु हिमांगी सखी ने कहा कि प्रयागराज की इस घटना से देश ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर गलत संदेश गया है। उन्होंने प्रशासन से शंकराचार्य से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। उनके अनुसार, शंकराचार्य जैसे धार्मिक पद पर आसीन संत के साथ इस तरह का व्यवहार आस्था से जुड़े करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।

इस मामले में कई साधु-संत और कुछ राजनीतिक नेता भी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में बयान दे चुके हैं। वहीं प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमानुसार कदम उठाए गए हैं। विवाद को लेकर सियासी और धार्मिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments