Sunday, January 25, 2026
Google search engine
Homecrime newsसमयपुर बादली में चाकू मारकर नाबालिग की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार.

समयपुर बादली में चाकू मारकर नाबालिग की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार.

असल न्यूज़: समयपुर बादली इलाके में बुधवार रात 17 साल के एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय वह अपने दोस्तों के साथ अलाव के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान हथियारों से लैस कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को पकड़ लिया है। शुरुआती जांच में हत्या की वजह टशनबाजी बताई जा रही है।

आउटर नॉर्थ जिले के डीसीपी हरेश्वर वी स्वामी के मुताबिक 21 जनवरी, बुधवार रात करीब 7:30 बजे 17 साल का लड़का राणा पार्क के छठ घाट पार्क में अपने दोस्तों के साथ अलाव के पास बैठा हुआ था। तभी 6 से 7 युवकों का एक समूह वहां पहुंचा और बिना किसी उकसावे के पीड़ित और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। हमलावरों में से 3 युवकों ने चाकू निकाल लिए। इससे झगड़ा और बढ़ गया।

डीसीपी के अनुसार आरोपियों ने नाबालिग की बगल और पसलियों के बीच छाती के बाई ओर जोरदार चाकू मार दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और काफी खून बहने लगा। खून बहता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित को उसके दोस्त तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सीनियर अधिकारी और लोकल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। छानबीन के बाद समयपुर बादली थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया।

एक्शन में दिल्ली पुलिस, 5 गिरफ्तार

मामले को सुलझाने और फरार आरोपियों की तलाश के लिए एसएचओ शैलेंद्र सिंह जाखड़ की अगुआई में पुलिस टीम बनाई गई। फरेंसिक जांच के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसके साथ ही आरोपियों के मोबाइल फोन की टेक्निकल जानकारी के आधार पर पूरी दिल्ली में रात भर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 5 आरोपियों को पकड़ा है। इनकी पहचान सिरसपुर के भगत सिंह पार्क के रहने वाले अजय उर्फ बिंदी, सनी उर्फ भटूरा, सूरज और राजू के रूप में हुई है, जबकि पांचवां आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक चाकू भी बरामद किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments