नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सबसे प्राचीन दिल्ली परिवहन निगम के पास सेक्शन सिंधिया हाउस की हालत जीर्ण-शीर्ण हो गई है।पास बनवाने वाले लोगों को भी दहशत रहती है,कि कही ऊपर से छत ना गिर जाए, इतना ही नहीं डीटीसी पास सेक्शन के काउंटरों को दीमक चाट गई है, जिसमें अब भी दीमक चलते हुए देखी जा सकती है। डीटीसी के प्रबंधन और दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री से मांग है,कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इस सेंटर की हालत तुरंत सुधारी जाए।
विजय शर्मा, आईटीओ,नई दिल्ली

