दिल्ली में पाकिस्तान के हवाई हमले का खतरा है। भारतीय सेना ने दिल्ली में बने केंद्रीय दफ्तरों और प्रमुख ऐतिहासिक इमारतों को अपनी सुरक्षा में ले लिया
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली में हवाई हमला होने का खतरा बढ़ गया है। इसलिए राजधानी में हाईअलर्ट और इमरजेंसी की घोषणा हो गई है।
दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि दिल्ली में भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। इंडिया गेट, लाल किला और कुतुब मीनार समेत टूरिस्ट प्लेस और इमारतों को खाली कराया गया है। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। मेट्रो स्टेशनों, मॉल और व्यस्त बाजारों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बम निरोधक दस्तों, फायर ब्रिगेड और अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।
बताते चले कि सरकार ने लोगों से अपील की है ऐसे माहौल में पैनिक न हो और अफवाओं पर ध्यान न दें और हो सके तो बेवजह घरों से बाहर न निकलें