असल न्यूज़: (प्रदीप सिंह उज्जैन) बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर थाना अंतर्गत देवा फार्म हाउस रोड पर कार में सवार चार से पांच बदमाशों ने बाइक स्वरों के साथ लूट की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया सिरसपुर भगत सिंह पार्क के रहने वाले शिकायतकर्ता खेड़ा कला नरेला रोड देवा फार्म करीब दोपहर के 2:30 बजे निकल रहे थे इस दौरान कार में सवार चार से पांच बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और चाकू के नोक पर उनके साथ मोबाइल फोन व बाइक की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया मौकाए वारदात से फरार हो गए
लूट की घटना के बाद शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जानकारी अलीपुर थाने में दर्ज कराई शिकायत मिलने के बाद एसीपी अलीपुर व sho अलीपुर शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें सब इंस्पेक्टर मोहन लाल डेलू, हेड कांस्टेबल कपिल हेड कांस्टेबल अर्जुन हेड कांस्टेबल देवेंद्र हेड कांस्टेबल नदीम कांस्टेबल अंकुश सचिन का गठन किया गया जिसके बाद गठित टीम ने इलाके के करीब 100 सीसीटीवी पुलिस को खंगाले अलीपुर थाना पुलिस की टीम को कामयाबी हासिल हुए संनोट गांव की तरफ से कार जाती हुए नजर आई और उसी के आधार पर दिल्ली पुलिस की टीम ने कार्रवाई शुरू की और दो आरोपियों को नरेला इलाके से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान टीनू व दीपांशु सोनी के रूप में हुई है गिरफ्तार दोनों आरोपी नरेला के रहने वाले हैं और गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके दो साथियों की पहचान समीर उर्फ़ मकोका व साहिल भी इस लूट की वारदात में शामिल थे गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक व वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद की गई है फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस की टीम गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ मे जुटी हैं और यह पता लगाने में लगी है की आरोपियों के दो साथी किस जगह छिपे है जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है