नई दिल्लीः मध्य प्रदेश से अवैध हथियार और बिहार से नकली नोट लाकर दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के अलग-हिस्सों में खपाने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। स्पेशल सेल ने आरोपी मथुरा निवासी रवि ठाकुर (35), गुड़गांव के योगेश फोगाट (28), सोनीपत के कुलदीप उर्फ छोटू (33), मथुरा की मीरा (27) और फिरोजाबाद के समसु खान उर्फ रेहान (27) को गिरफ्तार किया है। इनसे 10 ऑटोमेटिक पिस्टल, 68 कारतूस, 4.10 लाख रुपये के नकली नोट और बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो समेत तीन गाड़ियां बरामद की गई है।
बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो समेत 3 गाड़ियां मिली
डीसीपी (स्पेशल सेल) अमित कौशिक ने बताया कि ट्रांस यमुना रेंज के एसीपी कैलाश बिष्ट की देखरेख में बनी इंस्पेक्टर राहुल कुमार और विनीत कुमार तेवतिया की टीम ने 6 अगस्त को मथुरा के रवि ठाकुर को दबोचा था। इससे पांच अवैध सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और दस कारतूस रिकवर हुए। इसके बाद गुड़गांव के योगेश फोगाट को पकड़ा, जिसने हथियार खरीदने के लिए हैंडलर के खाते में पैसे भेजे थे। योगेश से एक पिस्टल और कार जब्त की गई। इससे हथियार खरीदने वाले कुलदीप उर्फ छोटू को दबोचा गया। आरोपी कुलदीप इन हथियारों को आगे बेचता था।
सोशल मीडिया के जरिए भी बिक्री
मध्य प्रदेश से अवैध हथियार, कारतूस और बिहार से नकली नोट लाकर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में खपाते थे। आरोपियों को फोन खंगालने पर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कोड मेसेज का इस्तेमाल करने का खुलासा हुआ है। समसु खान मध्य प्रदेश से हथियार लाता था, जिन्हें योगेश फोगाट 35 से 40 हजार रुपये में खरीदता था। कुलदीप आगे बेचने का काम करता था। रवि ठाकुर को एक पिस्टल पर पांच हजार मिलते थे। योगेश पर दो, कुलदीप पर तीन और समसु पर दो केस पहले से दर्ज हैं। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी अब कितने हथियार और नकली नोट का धंधा कर चुके हैं।