Friday, August 1, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRलूटपाट का विरोध करने पर युवक की कर दी थी हत्या...जानें बिना...

लूटपाट का विरोध करने पर युवक की कर दी थी हत्या…जानें बिना लाइट जली स्कूटी से कैसे हुआ मर्डर का खुलासा

असल न्यूज़: बदरपुर बस स्टैंड के पास 26 जुलाई की सुबह हुई युवक की हत्या और मोबाइल लूट मामले में साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि लूटपाट का विरोध करने पर यह हत्या की गई थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सपेरा बस्ती मोलड़बंद निवासी हिमांशु (21), बिजनौर निवासी मोहसिन उर्फ नूर (20) और बिलासपुर कैंप बदरपुर निवासी दीपक सूर्यवंशी (18) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू, मृतक का मोबाइल फोन और स्कूटी बरामद की है।

क्या था मामला
जांच में पता चला है कि पकड़ा गया हिमांशु पहले से स्नैचिंग, चोरी, आर्म्स एक्ट समेत 6 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों नशे के आदी हैं। तीनों होटल में साफ-सफाई का काम करते हैं। वारदात वाले दिन नशा करने के बाद होटल में ही इन्होंने लूट की योजना बनाई थी। इसके बाद 25/26 की रात मोहसिन की स्कूटी से तीनों बाहर निकले। बदरपुर बस स्टैंड पर उन्होंने देखा कि मकबूल अकरम मोबाइल में व्यस्त है। स्कूटी रोककर दीपक और हिमांशु उतरे और उनसे मोबाइल छीन लिया। जब मकबूल ने विरोध किया तो हिमांशु ने चाकू से दो बार वार कर उसकी हत्या कर दी और तीनों भाग गए। बता दें कि 26 जुलाई की सुबह करीब 5:51 बजे बदरपुर में बस स्टैंड के पास मीठापुर एक्सटेंशन निवासी मकबूल अकरम (25) का शव मिला था।

ऐसे मिला सुराग
डीसीपी हेमंत तिवारी के अनुसार, पुलिस टीमों ने दिल्ली-हरियाणा के करीब एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। इस दौरान पुलिस को एक फुटेज में संदिग्ध स्कूटी नजर आई। इसकी लाइट नहीं जल रही थी। स्कूटी सवार तीन युवक कई बार घटनास्थल के आसपास घूमते दिखे। अर्पण विहार इलाके में इनकी स्कूटी बंद हो गई। वहां लगे एक कैमरे में तीनों के चेहरे नजर आए। इस बीच हेड कॉन्स्टेबल मोहित ने स्कूटी सवार एक युवक मोहसिन को हरियाणा से अरेस्ट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments