असल न्यूज़: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के छावला इलाके में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई मरने वाली महिला की पहचान सुमित्रा देवी (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौप दिया। परिजन शव लेकर मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित अपने गांव रवाना हो गए। छावला थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है।
अचानक झपकी आने से बाइक से गिरी महिला
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली सुमित्रा पति राकेश कुमार व तीन बच्चों के साथ गली नंबर-10, श्याम विहार, छावला में रहती थी। पति राजमिस्त्री का काम करते हैं, जबकि सुमित्रा पति के साथ ही मजदूरी करती थीं। फिलहाल इनका काम नजफगढ़ मंडी के पास चल रहा है। सोमवार शाम को काम खत्म करने के बाद दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस बीच द्वारका एक्सप्रेसवे पर श्याम विहार फ्लाईओवर पर अचानक झपकी आ जाने से सुमित्रा बाइक से नीचे गिर गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
जांच में आया सामने
मौके पर पहुंची पुलिस ने सुमित्रा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर राकेश की बाइक कब्जे में ले ली है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, अभी तक की जांच में झपकी की बात सामने आई है। फिलहाल पलिस परे मामले की जांच कर रही है।