असल न्यूज़: उत्तर पूर्वी दिल्ली दयालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू चौहानपुर स्थित माता वाली गली में मंगलवार को सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां दोपहर के समय लोगों ने एक मकान की पहली मंजिल पर बने बंद कमरे से खून निकलता और बदबू आती देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची दयालपुर थाना पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर एक व्यक्ति का सड़ा गला शव पड़ा था.
मकान मालिक परशु तोमर ने बताया कि उन्होंने यह कमरा राजवीर सिंह नाम के व्यक्ति को पीओपी का सामान रखने के लिए किराए पर दिया था. वह शराब का आदी था और लंबे समय से किराया भी नहीं दे रहा था. दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्हें कमरे से बदबू आने की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जबकि राजवीर सिंह भी गायब है और उसका कोई सुराग नहीं है. फिलहाल क्राइम और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी पर भेज दिया गया है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर राजवीर सिंह की तलाश शुरू कर दी है.
थाना दयालपुर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक की पहचान करने और अपराध में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए टीमें तैनात की गई हैं. वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक का हाथ पांव बंधा हुआ था और खून निकल रहा था.