असल न्यूज़ : (नीति सेन) साउथ डिस्ट्रिक्ट के महरौली में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दी और शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। इतना ही नहीं, पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी के मोबाइल से उसकी दोस्त को मेसेज किया। महिला की दोस्त ने शक होने पर महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो खुलासा हुआ। हत्या का केस दर्ज कर आरोपी पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
कब्रिस्तान से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
आरोपी की निशानदेही पर हत्या के 13 दिन बाद महिला के शव को छतरपुर में चांदनहोला कब्रिस्तान से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल चौथे आरोपी हैदर की तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान महरौली निवासी शबाब अली (47), चांदनहोला निवासी शाहरुख खान (28) और महरौली निवासी तनवीर (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है। कार शाहरुख खान की है।
पुलिस को किया था गुमराह
डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार शबाब अली पेंट करने का काम करता है। जबकि पत्नी घरों में साफ-सफाई का काम करती थी। डीसीपी के अनुसार, 10 अगस्त को महरौली थाने में अफसाना नाम की महिला ने दोस्त की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने आशंका जताई थी कि उनकी दोस्त को कहीं बंदी बनाकर रखा गया है। इंस्पेक्टर संजय सिंह की देखरेख में ASI मनीष, हेड कॉन्स्टेबल रवींद्र, महेश और कॉन्स्टेबल रवींद्र ने जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में महिला का पति उन्हें बेहोशी में कार से ले जाते हुए दिखा।