Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRहरियाणा की टीचर मनीषा की मौत से उठेगा राज, CBI करेगी जांच

हरियाणा की टीचर मनीषा की मौत से उठेगा राज, CBI करेगी जांच

असल न्यूज़: भिवानी के गांव सिंघानी के खेतों में सात दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली शिक्षिका मनीषा का मंगलवार को भी अंतिम संस्कार नहीं हो सका। सोमवार रात साढ़े 12 बजे प्रशासन और स्वजन की लंबी चली बैठक में संस्कार को लेकर सहमति बन गई थी। लेकिन मंगलवार सुबह स्वजन और ग्रामीण उखड़ गए।

मनीषा के पिता संजय ने एक वीडियो जारी कर कहा कि प्रशासन ने धरना कमेटी के माध्यम से उन पर दबाव डाला था। उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

जहर से हुई मनीषा की मौत
बता दें, मनीषा के शव का भिवानी और रोहतक पीजीआइ में पोस्टमार्टम हो चुका है। इनकी रिपोर्ट में जहर(कीटनाशक) से मौत होने और दुष्कर्म न होने की पुष्टि की गई है।

जबकी ग्रामीण हत्या की बात पर अड़े हैं। देर शाम गांव में वार्ता को आए एसपी-डीएसपी को भी ग्रामीणों ने गांव में एंट्री नहीं दी और वापस लौटा दिया। दूसरी ओर सुबह मनीषा के गांव ढाणी लक्ष्मण में पंचायत हुई। पंचायत ने पक्के मोर्चा(बेमियादी धरना) की घोषणा कर दी।

CBI करेगी मामले की जांच
वहीं, मौत को लेकर ग्रामीणों के आक्रोश के बीच सीएम नायब सैनी ने देर रात एक्स के माध्यम से जानकारी दी कि इस मामले में अब सीबीआई जांच करेगी। सीएम सैनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा रहा हूं।

परिवार की मांग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को CBI को सौंपने जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा।

अगले आदेश तक इंटरनेट बंद
वहीं, प्रशासन की ओर से ढाणी लक्ष्मण गांव का स्कूल सुरक्षा के मद्देनजर आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है। भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं।

प्रदेश गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने ला एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए आदेश दिया कि इन दोनों जिलों में 21 अगस्त की सुबह 11 बजे तक सभी प्रकार की इंटरनेट सेवाएं और बल्क एसएमएस बंद रहेंगे। इसके अलावा, अन्य जिलों से भी पुलिस बल भिवानी में तैनात किया गया है।

बता दें, भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गांव की 18 वर्षीय मनीषा आठ किलोमीटर दूर सिंघानी गांव के एक प्ले स्कूल में शिक्षिका थी। वो 11 अगस्त को स्कूल गई थी। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। 13 अगस्त को सिंघानी के खेतों में उसका शव मिला था। मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री सीधे प्रशासन से रिपोर्ट ले रहे हैं। उन्होंने हर हाल में न्याय की बात

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments