असल न्यूज़: नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के हर्ष विहार इलाके में मामूली कहासुनी के बाद आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हमले में घायल की पहचान अमित सैनी (24) के रूप में हुई है। अमित को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके शरीर में कई जगह चाकू लगे। पीड़ित का बयान लेकर पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है। जल्द ही पुलिस आरोपियों को पकड़ लेगी।
आरोपी मौके से फरार
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर रात हर्ष विहार थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक को चाकू मार दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि घायल को पीसीआर की मदद से जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया। शनिवार को पुलिस ने अमित का बयान ले लिया है। अमित के दोनों पैरों, सिर और कमर पर चाकू लगे। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पैसों के विवाद में चाकू से कर दी हत्या
बता दें कि वहीं, बवाना जेजे कॉलोनी में पैसों के विवाद को लेकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि उनके परिवार के दो लोग गंभीर रूप से जख्मी है। यह पूरी वारदात शनिवार को घर से चंद कदमों की दूरी पर हुई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।