पूर्वी दिल्ली। आरडब्ल्यूए, ब्रह्मपुरी,एक्स ब्लाक के संयुक्त तत्वावधान में मौनी बाबा मंदिर, प्रांगण में क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और साफ सफाई अभियान, अतिक्रमण, अवैध निर्माणों के खिलाफ कारवाई को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का अभिनंदन समारोह किया गया। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष परशुराम रावत ने बताया,कि क्षेत्र की जनता सुरक्षा,अतिक्रमण, अवैध निर्माणों और साफ सफाई व्यवस्था की उम्मीद रखती है,जिसे आरडब्ल्यूए के सहयोग से प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाता है और वे तेजी से उनका निदान करते हैं, ऐसे अधिकारियों का जनता द्वारा सम्मान देना लाजिमी है।
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष परशुराम रावत ने बताया,कि सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर पूर्वी जिला एडिशनल पुलिस उपायुक्त संदीप लांबा (आईपीएस) और शाहदरा उत्तरी जोन के प्रशासनिक अधिकारी रमाशंकर का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बाबरपुर जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, स्थानीय निगम पार्षद अनिल कुमार शर्मा “गौड”, वरिष्ठ पत्रकार ललित वत्स,शेखर शर्मा, जितेन्द्र उपाध्याय, अशोक शर्मा,बंटी गुप्ता, विनोद गिरि, सुनील कुमार। कौशिक सहित करीब 19 अन्य आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद थे |