Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homecrime newsशाहदरा में युवती से मोबाइल छीनने वाले एएसबी सेल ने दबोचे

शाहदरा में युवती से मोबाइल छीनने वाले एएसबी सेल ने दबोचे

असल न्यूज़। शाहदरा जिले की एएसबी सेल की टीम ने युवती से मोबाइल छीनने वाले बदमाशों को महज 12 घंटों में धर दबोचा। पकडे गए आरोपियों में मोहम्मद राशिद उर्फ साहिल उर्फ अमन और फैसल है। पुलिस ने इनके पास से युवती का मोबाइल फोन और बारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है। शाहदरा जिला डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि एएसबी इंचार्ज एसआई अजय तोमर की देखरेख में गठित टीम एसआई मांगेराम, राजकुमार, एचसी सचिन, नवदीप व कांस्टेबल नितिन की देखरेख में गठित टीम ने शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर, टीम ने पाया कि अपराधी एक सफेद स्कूटी पर आए और शिकायतकर्ता का मोबाइल छीनकर शाहदरा की ओर भाग गए।

युवती के शोर मचाने पर, एक अन्य बाइक सवार ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों बदमाशों ने उक्त बाइक सवार की बाइक को टक्कर मार दी और मौके से भाग गए। सीसीटीवी फुटेज की आगे की जांच करने पर, टीम को अपराधियों की स्कूटी का नंबर प्राप्त कर मोहम्मद नदीम अहमद से पूछताछ की गई, जो पहले तो गोलमोल बातें करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने और सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर उसने बताया कि यह उसकी स्कूटी है। जिसे उसका एक परिचित मोहम्मद राशिद कल रात चुरा ले गया था।

इसके बाद नदीम द्वारा दी गई जानकारी पर, टीम ने दोनों आरोपियों मोहम्मद राशिद उर्फ साहिल उर्फ अमन को न्यू सीलमपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से छीना हुआ मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली, 30 अगस्त को युवती रोशनी ने बताया कि जब वह काम पर जा रही थीं, लोनी रोड पर स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments