असल न्यूज़। राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज की होटल लाईन में कई होटल और रेस्टोरेंट में हरियाणा की बिक रही अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पहाड़गंज पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने होटल और रेस्टोरेंट से भारी मात्रा में बीयर, केन और व्हिस्की की बोतलें जब्त की हैं। बता देें कि पुलिस टीम ने कई इलाके के होटलों और रेस्टोरेंट में छापे मारे थे।
कई ताबड़तोड़ छापे मारे
डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ पहाड़गंज थाना पुलिस ने 30 अगस्त को कई ताबड़तोड़ छापे मारे। गुप्त सूचनाओं के आधार पर, अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने इलाके के कई होटलों और रेस्टोरेंट पर छापे मारे।
जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी के बदलपुर इलाके में शराब माफिया पर रेड करने पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम पर माफिया ने ही हमला कर दिया। शराब माफिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों को इतना पीटा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बता दें कि पुलिस की टीम एक शराब माफिया के खिलाफ एक्शन लेने पहुंची थी। लेकिन शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस की टीम पर ही डंडे से हमला कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।