असल न्यूज़। राजधानी दिल्ली के ज्योति नगर पुलिस थाने की टीम ने एक झपटमार और कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में स्नैचर आमिर उर्फ आमिर खान और कबाड़ी जुबेर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से सात चोरी के मोबाइल फोन, शिकायतकर्ता के पहचान पत्र वाला एक हैंडबैग और अपराध में इस्तेमाल चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों ने शिक्षिका से नकदी-मोबाइल छीना था जिसको शिकायत ज्योति नगर थाने में दर्ज कराई गई। आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दे हुआ उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि एसीपी दीपक चंद्रा और थाना प्रभारी वेद प्रकाश की देखरेख में गठित टीम ने शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और संबंधित सूत्रों से जानकारी एकत्र की। एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर, टीम ने स्नैचिंग में शामिल एक संदिग्ध आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों की पहचान आमिर उर्फ आमिर खान उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जो बाद में थाना भजनपुरा में दर्ज एक मामले में चोरी का पाया गया। पूछताछ के दौरान, आरोपी आमिर उर्फ आमिर खान ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और खुलासा किया कि उसने अन्य चोरी के मोबाइल फोन एक कबाड़ी को बेच दिए थे। इस सुराग पर कार्रवाई करते हुए, एक छापेमारी की गई और एक अन्य व्यक्ति, जिसकी पहचान जुबेर के रूप में हुई, को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से छह मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें उसी मामले में छीना गया एक मोबाइल फोन भी शामिल है।