असल न्यूज़। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोकीन की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अब्दुल कादिर और राहुल के पास से 85 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। पुलिस सूत्र का कहना है कि इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की नई दिल्ली रेंज टीम को शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि अब्दुल और राहुल दिल्ली में कोकीन की तस्करी कर रहे हैं। आज दोपहर भी वो तस्करी करने रोहिणी सेक्टर-36 में आएंगे।
टीम को भेजा गया रेड के लिए
सूचना के बारे में आला अधिकारियों को बताया गया, जिसके बाद एक टीम को रेड के लिए भेजा गया। टीम ने करीब पौने 3 बजे हेलीपोर्ट रोड पर ट्रैप लगाया। कुछ देर बाद एक शख्स कार से वहां आया, जो राहुल था। वह वहीं रुककर किसी का इंतजार करने लगा। करीब दस मिनट बाद एक शख्स पैदल वहां आया और वह अब्दुल कादिर था। राहुल कार से नीचे उतरा और दोनों बात करने लगे। पुलिस ने फौरन दोनों को घेरकर दबोच लिया। कादिर के पास से 51 ग्राम कोकीन मिली, जबकि राहुल के पास 34 ग्राम कोकीन मिली। बताया गया है कि आरोपी 8 से 10 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से कोकीन बेचते हैं।