Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homecrime newsरोहिणी से क्राइम ब्रांच ने 2.25 करोड़ की कोकीन के साथ विदेशी...

रोहिणी से क्राइम ब्रांच ने 2.25 करोड़ की कोकीन के साथ विदेशी किंगपिन सहित 3 ड्रग तस्कर दबोचे

असल न्यूज़। क्राइम ब्रांच आर के पुरम की पुलिस टीम ने ड्रग तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 2 करोड़ 25 लाख की कोकीन बरामद की है। इस मामले में दो ड्रग तस्कर और उसके किंगपिन को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान राहुल, अब्दुल कादिर और एक विदेशी नागरिक के रूप में हुई है।

द्वारका इलाके में रैकेट चला रहा था
डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि कुल 154 ग्राम फाइन क्वालिटी का कोकीन बरामद किया गया। जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में दो करोड़ 25 लाख रुपए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो दिल्ली के रोहिणी और महरौली इलाके के रहने वाले हैं। जबकि तीसरा अफ्रीकन मूल का नागरिक है। यह लगभग ढाई साल पहले मेडिकल ट्रीटमेंट कराने के लिए नाइजीरिया से भारत आया था और उसके बाद यह कोकीन सप्लाई के धंधे में शामिल हो गया। यह गैंग के साथ मिलकर दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, चंडीगढ़, हल्द्वानी और द्वारका इलाके में रैकेट चला रहा था और यही इस गैंग का किंगपिन है।

लालच में आकर सिंडिकेट में हो गया शामिल
गिरफ्तार राहुल वाधवा टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करता है और ज्यादा पैसा कमाने के लालच में यह इस सिंडिकेट में शामिल हो गया। यह अब्दुल कादिर के साथ मिलकर कोकीन डिस्ट्रीब्यूशन करने में मदद करता है। राहुल को एक डिलीवरी के लिए 1000 कमीशन के रूप में मिलता था। पुलिस टीम को इनके बारे में एक इनफार्मेशन मिली थी जिसके बाद एसीपी क्राइम उमेश बर्थवाल की देखरेख में इंस्पेक्टर योगेश, विनोद यादव, सब इंस्पेक्टर दीपेंद्र प्रमोद, हेड कांस्टेबल राजवीर, रामनिवास, कुलदीप, परमानंद, पंकज, बाघ सिंह और लेडी कांस्टेबल ज्ञानवती की टीम ने इस पूरे सिंडिकेट का खुलासा किया है। नाइजीरिया का रहने वाला किंगपिन लोकल केरियर की मदद से अपने सिंडिकेट को चला रहा था।

109 ग्राम कोकीन बरामद
पुलिस ने इस मामले में पहले राहुल वाधवा और अब्दुल कादिर को रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया। जब यह कंसाइनमेंट लेकर जा रहा था ।उनके पास से 85 ग्राम कोकीन बरामद किया गया, जो यह होंडा सिटी गाड़ी में लेकर जा रहे थे। इनसे जब पूछताछ हुई तो उन्होंने फिर बताया कि वह नाइजीरियन तस्कर के लिए काम करते हैं। वह महरौली इलाके में रहता है और उसी का नेटवर्क हर जगह पर है। फिर पुलिस टीम ने वहां पर छापा मारा और किंगपिन को गिरफ्तार किया। उसके ठिकाने से 109 ग्राम कोकीन बरामद किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments