Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homecrime newsदिल्ली में गर्लफ्रेंड का हत्या कर फरार, हत्यारे को क्राइम ब्रांच ने...

दिल्ली में गर्लफ्रेंड का हत्या कर फरार, हत्यारे को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

असल न्यूज़| राजधानी दिल्ली में अपनी प्रेमिका का कत्ल, फिर दूसरे देश में दूसरा कत्ल और 8 साल से फरार आरोपी, अब आखिरकार कानून के शिकंजे में आ ही गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं 31 साल के आरोपी अरुण कुमार उर्फ भोला के बारे में. भोला कोई ऐसा वैसा आरोपी नहीं है, इसकी कहानी किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं है.

17 नवंबर 2017 को अरुण उर्फ भोला ने अपनी प्रेमिका को एक दोस्त पिंटू संग मिलकर अगवा कर लिया था. पुलिस ने जब जांच की तो लड़की की लाश अरुण के किराए के कमरे से बरामद हुई. लड़की की गला रेतकर और कई बार चाकू मारकर हत्या की गई थी. इस वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. काफी तलाश के बावजूद वो हाथ नहीं आया. मामला बेहद गंभीर होने पर उस पर एक लाख रुपये का इनाम तक रखा गया और केस की जांच क्राइम ब्रांच को दी गई.

शादी के लिए मना करने पर प्रेमिका की हत्या अरुण मूल रूप से बिहार के छपरा जिले का रहने वाला है और दिल्ली में सिलाई फैक्ट्री में काम करता था. उसी बिल्डिंग में रहने वाली लड़की के साथ प्रेम हुआ. हालांकि शादी का दबाव डालने पर लड़की ने इनकार कर दिया और परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. गुस्से में आकर अरुण ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया.

नेपाल भाग गया था भोला
पुलिस को चकमा देते हुए भोला नेपाल भाग गया. भोला के कारनामे नेपाल में भी नहीं रुके, वहां उसने अपने साथी नौशाद और अन्य के साथ मिलकर एक और महिला की हत्या कर दी. वजह यह थी कि नौशाद की शादीशुदा प्रेमिका की मां रिश्ते का विरोध कर रही थी.

25 साल की सजा काट रहा था भोला
हालांकि, नेपाल में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और 25 साल जेल की सजा सुनाई गई. हालांकि हाल ही में नेपाल में हुए दंगों और जेल तोड़ने की घटना के दौरान वो भाग निकला. क्राइम ब्रांच की टीम लगातार अरुण की लोकेशन ट्रैक कर रही थी. खबर मिली कि वो नेपाल से बिहार के छपरा जिले में अपने गांव लौटने की कोशिश कर रहा है. अब ASI अजय और उनकी टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से उसे रक्सौल बॉर्डर पर भोला को दबोच लिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments