असल न्यूज़। राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग दंपति को डिजिटल अरेस्ट की 6.22 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने बुजुर्ग महिला को पूरी रात विडियो कॉल पर बंधक बनाकर रखा। अगली सुबह जब महिला के पति घर पहुंचे तो उन्हें भी डिजिटल अरेस्ट कर दिया और पैसे लेकर फोन बंद कर दिया। पीड़ितों को ठगी का अहसास होने पर उन्होंने परिजनों को बताया और मामले की सूचना पुलिस को दी। द्वारका डिस्ट्रिक्ट की साइबर थाना पुलिस ने मामले में 20 सितंबर को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शख्स ने शुरू कर दिया था धमकाना
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग महिला सीता देवी महावीर में रहती है। पुलिस को दिए बयान में सीता देवी ने बताया कि उनके पास एक अज्ञात नंबर से विडियो कॉल आया एनक्लेव और कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया। उस शख्स ने बताया कि वह मुंबई से बोल रहा है, उसने कहा कि केनरा बैंक स्थित सीतादेवी के अकाउंट में दो करोड़ रुपये आए है। यह पैसे कहां से आए है इसकी जानकारी दीजिए। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनका कोई अकाउंट नहीं है मुंबई में। जिसके बाद फोन करने वाले शख्स ने धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज आपके है और फोन नंबर भी आप का ही दिया गया है। जिसके चलते आप को फोन किया गया है अब आप पर कार्रवाई होगी।
डिजिटल अरेस्ट कर 6.22 लाख ठगे
पीड़ित ने बताया कि उसने अपने दस्तावेज किसी को नहीं दिए और न ही अकाउंट खोला है, हो सकता है किसी ने उनके आईडी का गलत इस्तेमाल किया हो। इस बीच आरोपी ने बताया कि आपको डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया है। आप विडियो के सामने बैठे रहना। यह कहकर आरोपी चले गए और अगली सुबह फिर लौटे। तब तक बुजुर्ग महिला विडियो कॉल के सामने बैठी रहीं।
आरोपियों ने पति को भी किया अरेस्ट
महिला ने बताया कि अगले दिन आरोपियों ने पूछताछ शुरू की तो उनके पति को भी विडियो कॉल पर बुला लिया। दोनों को अरेस्ट करने की बात कहकर पूछताछ शुरू की। आरोपियों ने बताया कि उनके दो अकाउंट खोले गए है, एक में 10 लाख रुपये और दूसरे में दो करोड़ रुपये आए हैं। ऐसे में सभी अकाउंट की करेंसी जांच की जाएगी। आरोपियों ने पीड़ितों से उनके अकाउंट की जानकारी लेकर 6.22 लाख रुपये से ज्यादा की रकम अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर ली। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने फोन बंद कर लिया। जिसके बाद बुजुर्ग दंपति को शक हुआ और परिजनों को बताने के बाद पुलिस को सूचना दी।