असल न्यूज़। पूर्वी जिले की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने स्मैक तस्करी में सप्लायर समेत दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद रफीक उर्फ सोनू और रशीद उर्फ खान है। पुलिस ने इनके पास से 145.86 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पूर्वी जिला डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि इंस्पेक्टर अरुण कुमार (इंचार्ज एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड) की देखरेख में गठित टीम को 15 सितम्बर को सूचना मिली कि मोहम्मद रफीक उर्फ सोनू नाम का एक व्यक्ति मंडावली मदर डेयरी रविदास कैंप झुग्गी के पास स्मैक बेच रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, टीम ने उस स्थान पर जाल बिछाया और मोहम्मद रफीक उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया।
उसकी तलाशी में उसके पास से 44.75 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जांच के दौरान, उसने बताया कि उसे स्मैक बरेली, यूपी के रहने वाले सप्लायर रशीद उर्फ खान से मिलती थी। टीम ने बरेली, यूपी से तकनीकी और मैनुअल जानकारी के आधार पर सप्लायर रशीद उर्फ खान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 101.11 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई।