Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homecrime newsख्याला में महिला की गर्दन पर चापड़ से वार कर की हत्या

ख्याला में महिला की गर्दन पर चापड़ से वार कर की हत्या

असल न्यूज़। राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में एक सनसनीखेज वारदात हुई। जिसमें चापड़ से एक महिला की गर्दन पर वार करके हत्या कर दी गई। परिवार के अन्य दो सदस्य बीच बचाव में आए, पर दोनों पर हमला करके घायल कर दिया। उनका इलाज हरि नगर के डीडीयू हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मृतक महिला की पहचान 39 साल की नुसरत के रूप में हुई है। दो अन्य घायलों की पहचान 42 साल की अकबरी और 20 साल की सानिया के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
डीपी वेस्ट डराडे शरद भास्कसीर ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले 49 साल के आरोपी की पहचान इस्तेखार अहमद उर्फ बाबू के रूप में हुई है। लोगों ने ही उसे पकड़कर बाथरूम में बंद कर दिया था। जब पुलिस पहुंची तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वह मृतक महिला का करीबी रिश्तेदार है। वारदात के बाद मृतक महिला के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

लंच बॉक्स में छिपाकर लाया था चापड़
पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली ख्याला थाना की टीम, एसीपी, डीसीपी सहित कई जिला ऑफसर पहुंच गए। क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इस घटना में जो दो महिलाएं घायल हुई है, उनमें एक मृतका की जेठानी और दूसरी उसकी भतीजी है। परिवारवालों ने बताया कि आरोपी बब्बू खान लंच बॉक्स में चापड़ छिपाकर लाया था। सुबह आते ही नुसरत पर हमला कर दिया।

बचाने आने लोगों पर भी किया हमला
जब तक वह बात करने की बात कहती रहीं, तब तक में उनपर हमला करके उसकी जान ले ली। नुसरत की चीख सुनकर जब उनकी भतीजी और जेठानी बीच बचाव में आई तो उन दोनों पर भी जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने सानिया पर जो हमला किया, उससे उनके सर पर गंभीर चोट लगी है और एक उंगली भी कट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments