नई दिल्ली, 25 सितंबर 2025 – मौलाना आजाद मेडिकल डेंटल कॉलेज के ऑडिटोरियम में फार्मासिस्टस एम्प्लोईज एसोसिएशन द्वारा ‘थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट’ थीम पर वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के डिप्टी मेयर श्री जय भगवान यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका और उनके योगदान पर चर्चा की गई। डिप्टी मेयर ने फार्मासिस्टों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और कहा कि वे स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वप दिल्ली, 25 सितंबर 2025 – मौलाना आजाद मेडिकल डेंटल कॉलेज के ऑडिटोरियम में फार्मासिस्टस एम्प्लोईज एसोसिएशन द्वारा ‘थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट’ थीम पर वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के डिप्टी मेयर श्री जय भगवान यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका और उनके योगदान पर चर्चा की गई। डिप्टी मेयर ने फार्मासिस्टों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और कहा कि वे स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में लोक नायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. बी एल चौधरी, अतिरिक्त महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाऐं, दिल्ली सरकार, श्रीमती मीनाक्षी हेमब्राम, DPSRU फार्मेसी कॉलेज के रजिस्ट्रार, फार्मेसी काउंसलिंक वाइस प्रेसिडेंट , ड्रग इंस्पेक्टर CDSCO एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान फार्मासिस्टस एम्प्लोईज एसोसिएशन के महासचिव श्री दिनेश चौहान ने कार्यक्रम की सफलता के लिए दिल्ली के सभी फार्मासिस्ट को धन्यवाद एवं बधाई दी एवं बताया की वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के 400 फार्मासिस्ट ने भाग लिया। कार्यक्रम में फार्मासिस्टों के अधिकारों और चुनौतियों पर चर्चा की। वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे का उद्देश्य फार्मासिस्टों की भूमिका और उनके योगदान को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में फार्मासिस्टों से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक योगदान दें।
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र शौकीन जी ने सभी फार्मासिस्टस को संकल्प दिलाया कि फार्मासिस्ट यूं ही सदैव अपने ज्ञान व कौशल से रोगियों की सेवा करते रहेंगे ।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया
इस कार्यक्रम की जानकारी आर एन गुप्ता द्वारा मीडिया से सांझा की गई