असल न्यूज़। राजधानी दिल्ली में पटाखों की बिक्री और खरीदफरोक प्रतिबंध है जिसको लेकर थाना नंद नगरी की पुलिस टीम ने अवैध पटाखों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी रिंकेश है। पुलिस ने इसके पास से 124.8 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं।
उतर-पूर्वी जिला डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि इंस्पेक्टर आनंद यादव की देखरेख गठित टीम को प्रतिबंधित पटाखों के अवैध भंडारण की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर, बी-ब्लॉक इलाके में छापेमारी की गई, जिसमें एक व्यक्ति के कब्जे से 124.8 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए गए, जिसकी पहचान रिंकेश के रूप में हुई। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।