असल न्यूज़। उत्तर पूर्वी जिला साइबर थाना पुलिस टीम ने वरिष्ठ नागरिक की डिजिटल गिरफ्तारी कर 3 लाख रुपए ठगने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में विशाल भाई और उसका सह-आरोपी वाजा हिरेन है। पुलिस ने इनके पास से अपराध में प्रयुक्त सिम कार्ड सहित एक मोबाइल हैंडसेट बरामद किया गया
उतर-पूर्वी जिला डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राहुल कुमार की देखरेख में गठित टीम ने शिकायत के बाद लाभार्थी खाताधारक का पता लगाया, जिसकी पहचान विशाल भाई के रूप में हुई, आगे की जांच से पता चला कि ठगी गई राशि चेक के माध्यम से निकाली गई थी। टीम ने छापेमारी की और संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ के दौरान, उसने अपराध में अपनी भूमिका कबूल कर ली और अपने सहयोगी की संलिप्तता का खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर, सह-आरोपी वाजा हिरेन को गुजरात को भी गिरफ्तार किया गया। उनके पास से अपराध में प्रयुक्त सिम कार्ड सहित एक मोबाइल हैंडसेट बरामद किया गया। मामले में आगे की जांच जारी है। आरोपी ने मुंबई क्राइम ब्रांच का डीएसपी बनकर पीडि़त के पेंशन खाते के सत्यापन के बहाने उससे 3 लाख की ठगी की।