असल न्यूज़: दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के किशनगढ़ इलाके में एक ट्यूशन टीचर ने होमवर्क नहीं करने पर स्टूडेंट को ट्यूशन में बंधक बनाकर डंडे से जमकर पीटा। आरोपी ने घर पर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण पीड़ित ने दो दिन तक परिवार को पिटाई के बारे में नहीं बताया। तबीयत खराब होने पर परिवार ने पूछताछ की तो बच्चे ने आपबीती बताई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ट्यूशन के बाकी बच्चों से कर रही पूछताछ
पुलिस ने बच्चे की एमएलसी करवाने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ट्यूशन के बाकी बच्चों से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 16 वर्षीय नाबालिग परिवार के साथ आरके पुरम इलाके में रहते हैं और टूशन सेंटर मुनिरका में है साथ ही यह घटना 6 अक्टूबर की बताई जा रही है। बतादें कि पीड़ित छात्र केंद्रीय विद्यालय में 11वीं के छात्र है।