असल न्यूज़: दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का पहला ट्रायल पूरा कर लिया गया है. इसके लिए कानपुर से विशेष विमान ‘सेसना’ ने उड़ान भरी थी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि कुछ ही घंटों में दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. लेकिन सवाल ये कि क्या क्लाउड सीडिंग वाली नकली बारिश से दिल्ली की हवा साफ करने का पर्मनेंट इलाज हो जाएगा?
ये बात तो सही है कि बारिश होगी तो हवा साफ हो सकती है, क्योंकि बारिश होने पर हवा साफ हो जाती है. हवा में जो भी कण होते हैं, वो भीगकर गिर जाते हैं, तो हवा साफ हो जाती है… तो ये भी करके देख लेना चाहिए. लेकिन ये इतना सीधा मामला नहीं है.

