असल न्यूज़ : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात प्रियवर्त काला उर्फ ‘काला जठेड़ी’ गैंग के दो शूटरों को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रिंस उर्फ सनी (22) निवासी कतेवाड़ा, दिल्ली और सुमित राणा (25) निवासी सोठी, सोनीपत (हरियाणा) शामिल हैं। दोनों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
कंझावला फायरिंग केस में थे वॉन्टेड
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी 15 अक्टूबर को कंझावला इलाके में हुई फायरिंग की घटना में भी वॉन्टेड थे। यह फायरिंग शिकायतकर्ता को डराने और इलाके में गैंग की दहशत बढ़ाने के इरादे से की गई थी। पुलिस इनकी गतिविधियों पर पहले से नजर बनाए हुए थी।
रोहिणी में दबोचे गए दोनों आरोपी
31 अक्टूबर की रात क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों बदमाश रोहिणी सेक्टर-27 इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने पहुंचने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
जेल में बैठे प्रियवर्त से मिलते थे निर्देश
पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी गैंगस्टर प्रियवर्त काला के करीबी हैं, जो इस समय जेल में बंद है लेकिन वहीं से अपने गैंग को ऑपरेट करता है। प्राथमिक जांच में पता चला कि प्रियवर्त अपने गुर्गों के जरिए इलाके में अपनी पकड़ मजबूत रखने के लिए लगातार निर्देश देता रहा है।
पहले भी दर्ज हैं कई मामले
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, अवैध हथियार रखना और फायरिंग जैसी घटनाएं शामिल हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क और हाल के दिनों में हुई घटनाओं में उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है।

