असल न्यूज़ : गाजियाबाद के मोदीनगर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तार चोर गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
घटना निवाड़ी थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस टीम खिंदौड़ा पुल पर चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खिंदौड़ा से विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले अभियुक्त बंबा पुल से धौलड़ी रोड स्थित एक बाग में छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
पुलिस को अपनी ओर आता देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।
पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम पप्पू पुत्र विष्णु रावत बताया, जो मूल रूप से कटक, ओडिशा का निवासी है और वर्तमान में गाजियाबाद के सिहानी, नंदग्राम में रहता है।
पप्पू ने बताया कि उसके चार अन्य साथी मौके से भाग गए हैं, जिनके नाम आशु (निवासी सिवालखास, मेरठ), हसीन (निवासी दौराला, मेरठ), बलराज (निवासी सिहानी, गाजियाबाद) और जसवीर (निवासी याकूबपुर, बुलंदशहर) हैं। उसने यह भी कबूल किया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ग्राम खिंदौड़ा से बिजली का ट्रांसफार्मर चोरी किया था।
बदमाशों ने बताया कि वे पुलिस से छिपते हुए इस बाग में चोरी के सामान का बंटवारा करने आए थे। पप्पू ने पुलिस पर फायरिंग करने की बात भी स्वीकार की। बाद में, कॉम्बिंग के दौरान पुलिस टीम ने फरार हुए चारों अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से तार काटने का सामान बरामद किया है।

