असल न्यूज़ : दिल्ली में चोरी से लेकर हत्या तक ऐसी घटनाएं आम हैं, जिसमें आरोपी नाबालिग होते हैं। ऐसी ही एक और घटना सामने आई है। विजय विहार इलाके में पांच नाबालिगों ने एक ऑटो ड्राइवर की हत्या कर दी। पुलिस का दावा है कि लूट का विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू से गोदकर हत्या को अंजाम दिया। मृतक की पहचान 52 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। इस बाबत विजय विहार थाने में हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पांचों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो आरोपी सवारी बनकर ऑटो में बैठे थे, जबकि तीन आरोपियों ने चोरी की दो स्कूटी से ऑटो का पीछा किया। जैसे ही ऑटो सुनसान जगह पहुंचा, उन्होंने ड्राइवर राकेश कुमार के साथ लूटपाट की कोशिश की। ड्राइवर द्वारा विरोध करने पर उन्होंने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वे स्कूटियों पर बैठकर मौके से फरार हो गए।
पीसीआर को मिला चाकूबाजी का कॉल
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू और दोनों स्कूटी बरामद कर ली हैं। आगे की जांच जारी है। डीसीपी राजीव रंजन के मुताबिक, गुरुवार देर रात करीब 12:30 बजे विजय विहार थाना पुलिस को चाकूबाजी की एक पीसीआर कॉल मिली थी। पता चला कि सेक्टर-3 रोहिणी निवासी राकेश कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से रेड डालकर सभी पांचों आरोपियों को पकड़ा।
भलस्वा डेयरी में भी पकड़े गए थे 3 नाबालिग
हाल ही में 10 नवंबर को भी एक घटना सामने आई थी, जिसमें भलस्वा डेयरी इलाके में एक युवक को उसी के ई-रिक्शा में डालकर लड़कों का एक ग्रुप ले गया था। इसके बाद उस युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कुछ ही घंटों में सीसीटीवी और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पांच आरोपियों को पकड़ लिया था। इस हमले को अंजाम देने वाले आरोपियों में 3 नाबागिल थे, जिनकी उम्र 16, 14 और 16 थी।

