असल न्यूज़ : दिल्ली में रात दो अलग-अलग जगहों पर चाकू से वारकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात हुई। वारदात साउथ-ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में हुई। मरने वालों में रोशन (23) और मोहित (25) हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर कुछ आरोपियों को पकड़ लिया है।
झगड़े में हुई हत्य
डीसीपी साउथ-ईस्ट डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि कल रात 10 बजे गोविंदपुरी पुलिस को एकता पार्क कैंप के पास चाकूबाजी होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो रोशन को गंभीर हालत में पड़ा हुआ पाया। उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस वापस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। क्राइम व एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। एक टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे आरोपियों की पहचान शुरू की गई। इसी कड़ी में मुख्य आरोपी अमन उर्फ बुद्ध (19) को गिरफ्तार कर लिया गया।
गले व पेट पर चाकू से वारपूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। उसी झगड़े में आरोपी और उसके साथियों ने रोशन के गले व पेट पर चाकू से वार किए, जिससे उसकी मौते हो गई। पुलिस हत्या में शामिल उसके बाकी साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं, डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट आशीष मिश्रा ने बताया कि कल रात न्यू उस्मानपुर पुलिस को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल से सूचना मिली थी कि 25 वर्षीय मोहित को चाकू लगने के बाद उसके दोस्त लेकर आए थे, जिसे मृत घोषित कर दिया गया है।
पुरानी रंजिश में हत्या
पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। साथ ही क्राइम व एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। साक्ष्य जुटाए गए और सीसीटीवी फुटेज खंगालन के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही नाबालिग लड़कों को भी पकड़ लिया गया है। सभी ने पुरानी रंजिश में हत्या करने की बात कबूल की है। परिजनों के मुताबिक, मोहित ब्रह्मपुरी इलाके में रहते थे, जो प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। शुक्रवार रात वह काम पर से घर लौट रहे थे। उसी दौरान भगत सिंह कॉलोनी में कुछ लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। मोहित की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत करवाया।

