Thursday, November 20, 2025
Google search engine
Homecrime newsदिल्ली में बढ़ता गैंग नेटवर्क: फाइनैंसर बने बुकी और स्ट्रीट क्रिमिनल्स बने...

दिल्ली में बढ़ता गैंग नेटवर्क: फाइनैंसर बने बुकी और स्ट्रीट क्रिमिनल्स बने शूटर, शहर में दहशत का माहौल

असल न्यूज़ :करीब एक साल होने जा रहा है फर्श बाजार के बर्तन कारोबारी के मर्डर को। दिल्ली पुलिस मुख्य शूटर सचिन उर्फ मुकेश उर्फ गोलू को अब तक नहीं पकड़ सकी है। वह अब दुबई से यमुनापार में दहशत फैला कर एक्सटॉर्शन रैकेट चला रहा है। जेबकतरे, झपटमार, लुटेरे और संगीन जुर्म कर नाबालिग चुके इकट्ठे किए गए हैं, जिन्हें पैसा और हथियार देकर शूटर बनाया गया है। बुकी (सट्टा ऑपरेटर) को शूटरों की फरारी कटवाने और पकड़े जाने पर कानूनी मदद मुहैया करा रहे हैं। पुलिस ने तीन नाबालिग समेत सात शूटरों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ के बाद ये खुलासा हुआ है। कई शूटर वॉन्टेड है, जो फरारी काट रहे हैं।

गिरोह की कमान विदेश में बैठे गोलू ने संभाली

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाशिम बाबा गिरोह की कमान पूरी तरह से विदेश में भाग चुके गोलू ने संभाल ली है। वह नवंबर 2023 में वेलकम के एक कारोबारी और प्रीत विहार के नशे-सट्टे का धंधा करने वाले से 50-50 लाख रुपये की रंगदारी के लिए कॉल करने पर सुर्खियों में आया था। इसने तब जेल से बाबा की ओर से मेसेज आने का दावा करक यह एक्सटॉर्शन मनी मांगी थी। बाबा गिरोह के पूरे सिंडिकेट के काम करने के तरीके और एक्सटॉर्शन मनी के लिए टारगेट पर रहने वालों के बारे में जानता है।

30 लाख की डिमांड

गैंग को सक्रिय करने के लिए स्ट्रीट क्राइम में संलिप्त रहने वाले झपटमारों, लुटेरों, चोरों और जेबतराशों को इकट्ठा किया गया है। संगीन अपराध में रहे नाबालिगों को भी गिरोह में शामिल किया गया है। फर्श बाजार एरिया में 2 नवंबर 2025 की रात को बुकी के घर पर फायरिंग करने और पर्ची फेंक कर 30 लाख की डिमांड करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हुए। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि जहीर उर्फ गुड्डू सीधे गोलू के टच में था। पैसे और हथियार इसने ही शूटरों को दिए थे। पुलिस ने एक्सटॉर्शन रैकेट से जुड़े दूसरी ‘शूटर्स टीम’ को भी पकड़ा, जिसने 9 नवंबर रात जीटीबी एनक्लेव के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगार किचन एंड बार में दो बार फायरिंग की थी।

जंगी ऐप से करते हैं कॉन्टैक्ट

डीसीपी (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि एक नाबालिग आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जंगी इंटरनेट कॉलिंग ऐप के जरिए दुबई में बैठे बुकी योगी और गोलू ने कॉन्टैक्ट किया था। दोनों ने हथियार दिलवाए थे। एक लाख रुपये देने को कहा था। फायरिंग के बाद हथियार उसी हैंडलर को लौटा दिए। मर्डर समेत तीन वारदात में शामिल 17 साल के इस नाबालिग ने इंस्टाग्राम पर ‘शाहदरा शूटर्स’ नाम से ग्रुप बना रखा है, जिसमें वारदात के विडियो पोस्ट करता है। दूसरी तरफ, जंगी ऐप पर होने वाली कॉल का कोई रिकॉर्ड नहीं रहता है, इसलिए यूज करते थे।

बुकी और रेस्टोरेंट वाले टारगेट पर

पुलिस अफसरों ने बताया कि गोलू ने जिस तरह से एक बुकी और एक रेस्टोरेंट पर फायरिंग करवाई है, उससे मकसद साफ है कि वह दहशत फैलाना चाहता है। इन वारदात के विडियो भी बनवाए गए हैं, ताकि एक्सटॉर्शन मनी की डिमांड करते वक्त अन्य टारगेट को इन्हें भेजकर मोटी रकम वसूली जा सके। जांच में पता चला कि एक सिम दुबई भेजी गई थी, जिसका इस्तेमाल दुबई में हो रहा है। शाहदरा एरिया के कुछ बुकी भी इनके टच में हैं, जो शूटरों को पैसा देने, वारदात के बाद फरारी कटवाने और कानूनी मदद कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments