असल न्यूज़ : मसूरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक ऑटो ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में ऑटो सवार पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना नेशनल हाईवे-9 पर सुबह लगभग पांच बजे हुई
जानकारी के अनुसार, सवारियों से भरा एक ऑटो तेज गति से नेशनल हाईवे पर जा रहा था, तभी वह अचानक आगे चल रहे एक ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और ट्रक व क्षतिग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया।
घायलों में से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, दो घायलों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है।
घायलों की सूची
ऑटो चालक इंतजार, निवासी भूरगढ़ी मसूरी
हरिराम उम्र 38 वर्ष, बिहार।
पवन शर्मा उम्र 40 वर्ष, राजस्थान
साहिल उम्र 20 वर्ष, जिला सोनभद्र
असरफ अली उम्र 35 वर्ष, सोनभद्र
बैजनाथ उम्र 22 वर्ष, बिहार
पवन शर्मा व हरिराम की गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि ऑटो चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ होगा। पुलिस ट्रक चालक से भी पूछताछ कर रही है। इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

