असल न्यूज़: दिल्ली स्थित वेलकम इलाके में एक कैशियर से लूटपाट की कोशिश को स्थानीय लोगों ने नाकाम कर दिया। भीड़ के इकट्ठा होते ही बदमाश घबराकर मौके से फरार हो गए और अपनी बाइक वहीं छोड़ गए। बाद में पुलिस ने लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर तकनीकी जांच के आधार पर दोनों आरोपियों शिवम (24) और आशुतोष कश्यप (22) निवासी कीर्ति नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली है।
कैशियर से दिनदहाड़े लूटपाट
डीसीपी आशीष मिश्रा के मुताबिक, 18 नवंबर की दोपहर वेलकम पुलिस को 100 फुटा रोड पर लूट की कोशिश की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता और शाहदरा निवासी हिमांशु (20) निजी फर्म में कैशियर है। वह कंपनी के 4,47,290 रुपये बैंक में जमा कराने जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और कैश से भरा बैग छीनने लगे। हिमांशु के शोर मचाने और आसपास मौजूद लोगों के हस्तक्षेप से बैग सुरक्षित बच गया। पकड़े जाने के डर से दोनों आरोपी बाइक छोड़कर मौके से भाग निकले।

