Wednesday, November 26, 2025
Google search engine
Homeबड़ी खबरभक्त प्रह्लाद का चरित्र,वामन अवतार की शिक्षा , भगवान श्री राम और...

भक्त प्रह्लाद का चरित्र,वामन अवतार की शिक्षा , भगवान श्री राम और कृष्ण की महिमा से प्रत्येक सनातनी का जीवन धन्य होता है -साध्वी ऋतंम्भरा।

असल न्यूज़ : हैल्पिंग हैंड सोशल वैलफेयर ट्रस्ट और श्री हरिदर्शन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एमटीएनएल ग्राउंड, यमुना विहार में आयोजित भव्य श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में परम साध्वी ऋतंम्भरा दीदी ने कहा,कि आज हम सभी का परम सौभाग्य है,कि आज जहां इस पुण्य भूमि पर मुझे कथा श्रवण कराने का सुअवसर मिल रहा है,वही मेरे प्रभु की पावन श्रीराम जन्मभूमि पर युगो युगांतर के लिए आज धर्मध्वजा पताका फहरा दी गई है।

हजारों की संख्या में दूर दराज से आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए साध्वी ऋतंम्भरा ने कहा,कि मंदिर निर्माण का दिव्य स्वप्न करोड़ों हिन्दुओं के लिए महा उत्सव था और मैं स्वयं उस आंदोलन से जुडी थी, लेकिन आज मैं गर्व से कहती हूं,कि मां भारती व परमपूज्य गुरुदेव स्वामी परमानंद जी महाराज के पुण्य आशीर्वाद से हम सभी भगवान श्री राम के भव्य निर्माण के संकल्प को पूरा कर सके। उन्होंने भक्त प्रह्लाद के चरित्र,वामन अवतार की महिमा के साथ साथ भगवान श्री राम और कृष्ण की लीलाओं का भी साकार स्वरूप हजारो श्रद्धालुओ को साक्षात्कार कराया।कथा के आयोजक सतीश गर्ग, सत्यनारायण बंसल आदि ने बताया,कि आज के प्रसंग के समापन पर प्रसाद वितरण कर दीप प्रज्जवलन दीदी साध्वी ऋतंम्भरा जी के सानिध्य में किए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments