असल न्यूज़: सोहना कस्बे में दौला मार्ग पर स्थित एमवीएन सोसाइटी के निकट एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
कस्बे के दौला मार्ग पर स्थित एमवीएन सोसाइटी के निकट शादी समारोह से वापिस अपने घर लौट रहे तीन युवकों की कार अपने घर के ही निकट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे कार की पिछली सीट पर बैठे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान सचिन उर्फ बिट्टू आयु 30 वर्ष निवासी लोहटकी के रूप में हुई है। वही घायल युवकों में महेंद्र व ईश्वर निवासी दमदमा हैं। दोनों घायलों को गुरुग्राम व फरीदाबाद के निजी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है जिनका उपचार जारी है। बताते हैं कि तीनों युवक अपनी कार से पलवल के समीप गुलावट गांव में शादी समारोह से लौट रहे थे। वहीं शहर थाना प्रभारी बताते हैं कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

