Friday, November 28, 2025
Google search engine
Homecrime newsवजीराबाद में प्रॉपर्टी के लालच में सास की हथौड़ा मारकर बहू ने...

वजीराबाद में प्रॉपर्टी के लालच में सास की हथौड़ा मारकर बहू ने की हत्या.

असल न्यूज़: पैसे और प्रॉपर्टी का लालच कई बार इंसान को ऐसा अंधा बना देता है कि वह अपने ही घर-परिवार को नुकसान पहुंचाने से भी पीछे नहीं हटता. उत्तर दिल्ली का यह मामला भी यही दिखाता है. यहां वजीराबाद इलाके से एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक 32 साल की गर्भवती बहू आफरीन को अपनी 58 साल की सास नसरीन इशताख की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, यह परिवार की प्रॉपर्टी के झगड़े से जुड़ी एक पहले से सोची-समझी हत्या थी. इसमें बहू ने पहले सास को हथौड़े से मार डाला. इसके बाद, शक से बचने के लिए उनकी लाश और दो मंजिला घर की पहली मंजिल में आग लगा दी.घटना 19 नवंबर की है, जब पुलिस को घर में आग लगने की PCR कॉल मिली. PCR कॉल में बताया गया कि एक बुजुर्ग महिला घर के अंदर फंसी हुई है.

सास की जली हुई लाश बरामद

पुलिस ने दो मंजिला मकान की पहली मंजिल से एक महिला की जली हुई लाश बरामद हुई. अस्पताल में सांस को मृत घोषित कर दिया गया. इस दौरान घर का एक हिस्सा भी जल गया. बता दें, नसरीन अपने तीन बेटों और बहू के साथ रहती थीं. उनके दो बेटे अदनान और रिजवान (जो पास के स्कूल में शिक्षक हैं) पहली मंजिल पर रहते थे और घटना के समय दोनों काम पर थे.

तीसरा बेटा सलमान अपनी पत्नी आफरीन के साथ दूसरी मंजिल पर रहता था. दोनों की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी. घटना के समय घर में सिर्फ नसरीन और आफरीन ही मौजूद थीं. शुरुआत में मामला आग लगने की दुर्घटना लगा, लेकिन जांच में संदेह हुआ. आफरीन ने पुलिस को बार-बार अलग-अलग बयान दिए. पहले उसने कहा कि तीन-चार अनजान लोगों ने घर में घुसकर हमला किया और जेवर लूट लिए. बाद में उसने दावा किया कि उसे भी हथौड़े से मारा गया.

आरोपी चार-पांच महीने की गर्भवती है

क्राइम टीम और FSL की जांच में मौके से खून से सना हथौड़ा बरामद किया और घर से केरोसीन की तेज गंध आ रही थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि नसरीन की मौत सिर पर हथौड़े से चार बार वार करने से हुई थी, आग लगने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. रिपोर्ट को देखते हुए पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया. सबूतों, पोस्टमॉर्टम और बयानों के आधार पर पुलिस ने कहा कि यह प्रॉपर्टी के झगड़े से जुड़ी पहले से प्लान की गई हत्या थी.

आफरीन इस समय करीब चार-पांच महीने की गर्भवती है. उसे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में रखा गया है, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है. DCP नॉर्थ राजा बंथिया के अनुसार,सबूतों से साफ है कि यह एक सोची-समझी हत्या थी.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments