Friday, November 28, 2025
Google search engine
Homedelhi crimeद्वारका में दिल्ली पुलिस ने हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर अंकित को...

द्वारका में दिल्ली पुलिस ने हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर अंकित को किया गिरफ्तार

असल न्यूज़। द्वारका में दिल्ली पुलिस ने एक एनकाउंटर में हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर अंकित को गिरफ्तार किया है. आरोपी अंकित पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस के अनुसार, अंकित ने 28 अक्टूबर को नजफगढ़ में रोहित लांबा नामक व्यक्ति पर गोलीबारी की थी. इस घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की थी. इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, जबकि दो मुख्य शूटर, अंकित और दीपक, फरार चल रहे थे.

दिल्ली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंकित साईं बाबा मंदिर नजफगढ़ के पास आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और मंदिर के पास सिविल ड्रेस में पुलिस अधिकारी तैनात हो गए. अंकित बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा. इसके बाद अंकित ने पुलिस टीम पर तीन राउंड फायरिंग की, जिनमें से एक गोली हेड कांस्टेबल कुलदीप की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. इस पर हेड कांस्टेबल कुलदीप ने 2 राउंड और हेड कांस्टेबल सोनू ने 1 राउंड फायर किया. फायरिंग के दौरान एक गोली आरोपी अंकित के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंकित का आपराधिक रिकॉर्ड है. वर्ष 2020 में उसने हरियाणा पुलिस के सीआईए स्टाफ पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया था. पुलिस ने उसके खिलाफ कई मामलों में कार्रवाई की थी. काफी दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि घायल अंकित को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अंकित से पूछताछ के आधार पर अन्य अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही बचे हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का भी गठन किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंकित के ऊपर पहले से कई मामले दर्ज हैं। उनकी भी जांच की जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments