असल न्यूज़: दक्षिण दिल्ली के नेहरू प्लेस में बीते कुछ दिनों से पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। ऑल नेहरू प्लेस डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने इस गंभीर स्थिति को लेकर दिल्ली जल बोर्ड को पत्र लिखकर तुरंत जल आपूर्ति की व्यवस्था करने और स्थायी पाइपलाइन कनेक्शन प्रदान करने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष महिंदर अग्रवाल और विधिक सलाहकार रंजीत के. रंजन के भेजे गए पत्र में कहा गया है कि नेहरू प्लेस बाजार में प्रतिदिन तीन से साढ़े तीन लाख लोग आते हैं। इसके अलावा हजारों दुकानदार और कर्मचारी यहां काम करते हैं, लेकिन पूरे क्षेत्र में जल बोर्ड की नियमित जलापूर्ति नहीं है।
वर्तमान में बाजार पूरी तरह निजी टैंकरों पर निर्भर है। हाल ही में प्रवर्तन कार्रवाइयों के चलते कई निजी टैंकरों को जब्त या रोका गया, जिससे पूरी बाजार में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है।
पत्र में दिल्ली जल बोर्ड से अनुरोध किया गया है कि तुरंत राहत के तौर पर आपातकालीन जल टैंकर भेजे जाएं और जल्द से जल्द स्थायी जलापूर्ति पाइपलाइन की व्यवस्था की जाए। साथ ही एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग भी की गई है ताकि एसोसिएशन और जल बोर्ड के बीच समन्वय सुनिश्चित हो सके।

