Wednesday, December 3, 2025
Google search engine
Homeबड़ी खबर11वें यमुना ट्राफी -2026 का आगाज, डीडीए एकादश ने 9 विकेट से...

11वें यमुना ट्राफी -2026 का आगाज, डीडीए एकादश ने 9 विकेट से दानिक्स एकादश को हराया।

असल न्यूज़: राजधानी में पर्यावरण को साफ शुद्ध बनाने के लिए प्रयासरत इंडियन मीडिया वैलफेयर एसोसिएशन के प्रमुख राजीव निशाना एवं अमावस्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 11 वें यमुना ट्राफी का शानदार आगाज सीडब्ल्यूजी ग्राउंड, अक्षरधाम, दिल्ली में आयोजित किया गया। शुरुआती क्रिकेट मैच में डीडीए एकादश ने दानिक्स एकादश को 9 विकेट से पराजित किया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अरुण त्यागी (न्यायिक सदस्य, एनजीटी)ने टाॅस उछालकर मैच की शुरुआत की। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए)के प्रिंसिपल कमिश्नर चित्तरंजन दास भी इस अवसर पर मौजूद थे।

दानिक्स एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 9 विकेट पर 93 रन बनाए, जवाब में डीडीए एकादश ने मात्र 11 ओवर में 1 विकेट खोकर 94 रन बना कर मैच अपने नाम किया।डीडीए एकादश की ओर से पंकज ठाकुर ने 34 गेंदो पर 51 नाबाद रन बनाए, विनोद कुमार ने भी 17 रन बनाए। दानिक्स एकादश के खिलाफ डीडीए एकादश के गेंदबाज पुष्पेन्द्र कुमार ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लिए, योगेश त्यागी ने भी 2.3 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट लिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments