Wednesday, December 3, 2025
Google search engine
Homecrime newsवसंत विहार के रैन बसेरा में भीषण आग, दो लोगों की मौत;...

वसंत विहार के रैन बसेरा में भीषण आग, दो लोगों की मौत; दमकल ने डेढ़ घंटे में पाया काबू

असल न्यूज़: दिल्ली के वसंत विहार के कुली कैंप स्थित रैन बसेरा में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आग की चपेट में आकर दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय अर्जुन और 42 वर्षीय विकास के रूप में हुई है। घटना ने इलाके में दहशत और शोक का माहौल पैदा कर दिया है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद जब राहतकर्मियों ने अंदर तलाशी अभियान चलाया, तो दोनों लोगों के शव पूरी तरह झुलसी हुई अवस्था में मिले।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने के समय रैन बसेरा में कई लोग मौजूद थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। समय रहते अधिकांश लोग बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन दो लोग लपटों में फंस गए।

पुलिस और दमकल विभाग संयुक्त रूप से यह पता लगाने में जुटे हैं कि आग कैसे लगी और क्या रैन बसेरा में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments