असल न्यूज़: दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2 कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली के रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज में धमकी भरे ईमेल आए हैं. ईमेल मिलते ही दिल्ली पुलिस बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड लेकर मौके पर पहुंची और दोनों कैंपस खाली कराए गए, लेकिन अभी तक सर्च ऑपरेशन में कोई संदिग्ध चीज या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है. कॉलेजों की पूरी बिल्डिंग खाली कराकर एक-एक कोना खंगाला गया है.
ईमेल की जांच कर रही साइबर पुलिस
दिल्ली पुलिस के अनुसार, आज पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल आया कि यूनिवर्सिटी के 2 कॉलेजों को धमकी भरे ईमेल आए हैं और कॉलेज प्रशासन ने पूरा कॉलेज खाली करा दिया है. पुलिस की टीमें दल-बल के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला. धमकी भरे ईमेल की जांच कर रहे हैं और ईमेल भेजने वाले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक उस सिस्टम का IP एड्रेस नहीं मिल पाया है, जिससे ईमेल भेजा गया है.

