असल न्यूज़: दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया बृहस्पतिवार (चार दिसंबर) से शुरू हो रही है, लेकिन अब भी 400 से अधिक स्कूलों ने अपने मानक अपलोड नहीं किए हैं। शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए 28 नवंबर तक का समय दिया था। अब तक 1756 में से 1318 स्कूल मानक अपलोड कर चुके हैं, जबकि 438 स्कूलों का इंतजार है।
सबसे अधिक नॉर्थ ईस्ट-1 जिले के 194 में से 157 स्कूलों ने मानक अपलोड किए हैं और 37 ने अब तक नहीं किए हैं। वेस्ट बी जिले के 241 स्कूलों में से 87 स्कूलों के मानक अपलोड नहीं हुए हैं। साउथ वेस्ट बी-1 के 126 स्कूलों में 10 स्कूलों के मानक अभी भी उपलब्ध नहीं हैं।
मानक अपलोड न होने से अभिभावकों को सुगमता से आवेदन करने में परेशानी हो रही है। शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिया है कि जो निजी अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूल 5 दिसंबर तक मानक अपलोड नहीं करेंगे, उनकी दाखिला प्रक्रिया रोक दी जाएगी।

