असल न्यूज़: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आज यानी बुधवार सुबह से हड़कंप मचा हुआ है। एनेस्थीसिया विभाग के रेज़िडेंट डॉक्टर अचानक हड़ताल पर चले गए हैं। आरोप है कि प्रशासन ने डॉक्टरों से किया हुआ लिखित माफी का वादा तोड़ दिया, जिसके बाद डॉक्टरों ने इलेक्टिव OT और OPD सेवाएँ तत्काल प्रभाव से बंद कर दीं।
बता दें कि पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब CTVS विभाग के HOD पर एक सीनियर रेज़िडेंट डॉक्टर से मारपीट और दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगा। विवाद बढ़ने के बाद RDA (Resident Doctors Association) ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और लिखित माफी की मांग की थी। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि, “प्रशासन ने वादा किया, लेकिन लिखित माफी नहीं दी।”
इसी के विरोध में एनेस्थीसिया विभाग के सभी रेज़िडेंट डॉक्टरों ने आज सेवाएँ ठप कर दीं। इलेक्टिव ओटी बंद होने से बड़ी संख्या में मरीजों की सर्जरी टल गई है। कई मरीज घंटों से अस्पताल के गलियारों में परेशान बैठे हैं। वहीं OPD सेवाएँ प्रभावित होने से आउटडोर मरीजों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं।
RDA का साफ कहना है कि जब तक लिखित माफी नहीं मिलती, डॉक्टर काम पर नहीं लौटेंगे। उनका कहना है कि यह मुद्दा सिर्फ एक डॉक्टर की मर्यादा का नहीं, बल्कि पूरे मेडिकल फ्रेटरनिटी की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।
उधर, अस्पताल प्रशासन मामले को शांत करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सर्जरी रुकने और इलाज बाधित होने से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। मरीजों का कहना है कि अस्पताल में विवाद की कीमत उन्हें चुकानी पड़ रही है, और उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

